पीएम मोदी ने बंगाल में इतनी सीट जीतने का किया दावा, ममता बनर्जी के Cool Cool वाले बयान पर बरसे
West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल के जयनगर में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ बीजेपी की लहर है. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
जयनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर है और पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने जयनगर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि बीजेपी इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी. लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है. बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हर तरफ बीजेपी की लहर है.
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है. बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.
Now, I am listening to Didi saying - 'cool, cool'. Didi, Trinamool is not cool, it is a 'shool'. Trinamool is a 'shool' that gave unbearable pain to people of Bengal: PM Narendra Modi in Jaynagar#WestBengalElection2021 https://t.co/HLzK3WCTJN pic.twitter.com/MnbGNagRkH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है. दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता है.