(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निकोबार पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सरकार अंडमान को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनामी से उबरने के लिए कार निकोबार के लोगों को रविवार को बधाई दी और कहा कि सरकार अंडमान में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम कर रही है.
निकोबार: 2014 में पीएम बनने के बाद पहली बार निकोबार पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने निकोबार के लोगों को कई खुशखबरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनामी से उबरने के लिए कार निकोबार के लोगों को रविवार को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अंडमान में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम कर रही है. यह द्वीप 2004 में आई सुनामी की चपेट में आया था.
पीएम मोदी ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने कहा, "यहां लोग लंबे समय से समुद्री क्षरण की समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक समुद्री दीवार खड़ी करने का फैसला किया है जिसकी नींव आज रखी जाएगी." प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह दीवार जल्द से जल्द बना ली जाएगी.
मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि देश का कोई भी कोना और उसके लोग विकास से वंचित ना रहे. उन्होंने कहा, "कार निकोबार में लोगों की सुरक्षा के साथ सरकार युवाओं के लिए रोजगार, बच्चों के लिए शिक्षा, बुजुर्गों के लिए चिकित्सा देखभाल और किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की कोशिशें कर रही है." इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कार निकोबार में एक स्मारक पर सुनामी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें:
India vs Australia 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
बीजेपी डूबता हुआ जहाज, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता- एसपी
अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल की रिमांड 7 दिनों तक बढ़ी, ईडी का दावा- मिशेल ने लिया 'मिसेज गांधी' का नाम