PM Modi on Aviation connectivity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार विमानन क्षेत्र में संपर्क और सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने एक ट्विटर उपयोगकर्ता की पोस्ट पर जवाब में यह बताया. पोस्ट में व्यक्ति ने अपनी और अपने पिता की बिहार के दरभंगा हवाईअड्डे से विमान में सवार होते हुए तस्वीर साझा की थी.
मुकुंद झा ने पोस्ट में लिखा था, ‘‘यह पहली बार है जब मैं अपने पिता के साथ विमान में सवार हो रहा हूं. दरभंगा को हवाईअड्डा देने के लिए आपका आभार नरेंद्र मोदी जी. भाजपा ने यहां हवाईअड्डा बनाने का वादा 2014 में किया था, जिसे पूरा करते हुए उन्हें एक हवाईअड्डा बनवाया. भाजपा सरकार के तले विमानन उद्योग एक ब्रांड की तरह विकसित हुआ.’’
इस पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘यह जानकर प्रसन्नता हुई. जहां तक विमानन क्षेत्र की बात है तो हम संपर्क और सुविधाएं बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. दरभंगा हवाईअड्डा बिहार की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.’’
पीएम मोदी ने तेलंगाना सड़क हादसे पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के नगरकुरनूल में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, "तेलंगाना के नगरकुरनूल में एक हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
पीएमओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. गौरतलब है कि तेलंगाना के नगरकुरनूल के निकट हैदराबाद-श्रीशैलम राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कार आमने-सामने टकरा गयीं, जिससे घटनास्थल पर ही आठ यात्रियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर दी चेतावनी, कहा- आगे 1991 से भी मुश्किल आ रहा है वक्त