PM Modi On No Confidence Motion: संसद के मानसून सत्र की समाप्ति से एक दिन पहले यानी गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष जमकर प्रहार किया. अपने लंबे संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह कहते हुए विपक्ष पर तंज कसा कि उनका फेवरेट डायलॉग है 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी.' पीएम मोदी ने सदन में कहा कि विपक्ष की ओर से बोले जाने वाले अपशब्दों का वह टॉनिक बना देते हैं.
क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने कहा, ''उनके (विपक्ष) लिए तो सबसे प्रिय नारा क्या है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी... ये इनका पसंदीदा नारा है लेकिन मेरे लिए इनकी ये गालियां, ये अपशब्द, ये अलोकतांत्रिक भाषा, मैं उसका भी टॉनिक बना देता हूं.''
लोकसभा में गिर गया अविश्वास प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 11 अगस्त तक चलना है. मानसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर हिंसा का मुद्दा संसद में छाया रहा. विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से आरोप लगाया गया कि मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी खामोश हैं.
इस गठबंधन के नेताओं ने मांग की कि पीएम मोदी को संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के मुद्दे पर विस्तार से बयान देना चाहिए. इस बीच सरकार की ओर से भी कहा गया कि वो चर्चा के लिए राजी है, लेकिन चर्चा किस नियम के तहत हो, इस पर वार-पलटवार होता रहा.
26 जुलाई को लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
26 जुलाई को विपक्षी गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव ले आया. उसने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर बुलवाने के लिए इसका इस्तेमाल उपाय के तौर पर किया गया है.
अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन की बहस तय की गई. 8 अगस्त को सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की. 9 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया और 10 अगस्त को पीएम मोदी ने आरोपों का जवाब देते हुए विपक्ष को जोरदार तरीके से घेरा. पीएम मोदी ने भाषण के अंत में मणिपुर पर भी बयान दिया.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पीएम मोदी ने कहा- 2028 में अच्छी तैयारी के साथ आना