देश में ज्यादातर मामलों में परिवार ही पार्टी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बारे में प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से परिवारवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारी पार्टी में कोई भी निर्णय इस बात से नहीं होता है कि एक परिवार या पार्टी क्या चाहता है.
नई दिल्लीः कांग्रेस में प्रियंका गांधी के पार्टी महासचिव बनने और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. हालांकि ये प्रियंका गांधी के बारे में सीधे तौर पर नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बारे में प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से परिवारवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारी पार्टी में कोई भी निर्णय इस बात से नहीं होता है कि एक परिवार या पार्टी क्या चाहता है. इसीलिए कहा जाता है कि देश में ज्यादातर मामलों में परिवार ही पार्टी है. लेकिन बीजेपी में पार्टी ही परिवार है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गयी पार्टी है और देश के लिए समर्पित पार्टी है. अगर कोई पार्टी है जो वास्तव में लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करती है तो वह भारतीय जनता पार्टी है, लोकतंत्र हमारे संस्कारों में है. भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जो भारत के लोकतंत्र की सुरक्षा में हमेशा सबसे आगे रही है. हमारे कार्यकर्ता लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज का हमारा संवाद हम सभी को अपने-अपने बूथ को मजबूत करने की प्रेरणा देगा और साथ ही एक रोड मैप बनाकर बूथ के एक-एक परिवार से संपर्क के अपने संकल्प को मजबूती देगा.
पीएम ने इसके साथ कही कि पश्चिम बंगाल में वहां की सरकार ने लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं होने दिए क्योंकि वो जानते थे कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव होते तो उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता. वो तानाशाही के रास्ते पर चल पड़ें हैं लेकिन हम लोकशाही के लिए प्रतिबद्ध हैं. जो योजनाएं हमने शुरू की हैं उन्हें तो हम पूरा करते ही हैं पर जो योजनाएं हमने नहीं शुरू की हैं, उनको भी हम पूरा कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की पहली मुलाकात के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप, बात दिलचस्प है
पांच प्रधानमंत्री देने वाला पूर्वी यूपी प्रियंका गांधी के लिए कितनी बड़ी चुनौती है?
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)