नई दिल्लीः भारतीय जनता पाटी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों पर करारा हमाला बोला. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि हम अपने आदर्शो को लेकर निकले हैं. कुछ लोगों को उन आदर्शों से एतराज है. कुछ लोगों को हमसे एतराज इस बात पर नहीं है, कि हम गलत कर रहे हैं. उनकी मुसीबत तो इसलिए है क्योंकि देश की जनता हम पर आशीवााद बरसा रही है.


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''जो हमारे सामने है हम उसे पूरी ताकत से करते हैं. ये जो टोली है. वो कभी हमारे साथ नहीं रही. वो आगे हमारे साथ रहेगी, इस आशा में समय बबााद करने की जरूरत क्या है?'' दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के मंच से अपने उन विरोधियों को जवाब दे रहे थे जो लगातार सरकार को घेरने में जुटे हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनावी मैदान को कभी चुनौती नहीं मानता. चुनाव आते हैं जाते हैं लेकिन देश के आकांक्षाओं के अनुरूप कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को तैयार करना और उनको समर्पित भाव से आगे बढ़ाना देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाना यह हमारा संकल्प है.


उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए दल को चलाना बहुत बड़ी चुनौती है. ऐसे में दल को चलाना और उसे बढ़ाना अपने आप में उसे एक बड़ी चुनौती है. कि हमने पार्टी की शक्ति को बढ़ाया है. इसके लिए पार्टी के लोगों को धन्यवाद देना चाहिए.


उन्होंने कहा आप जो पार्टी का स्वरूप देख रहे हैं. उसे खड़ा करने में चार-पांच पीढ़ियां खप गई. उसके बाद आज यह स्वरूप बना. हमें अपने मूल्यों को और विचारों को संजो कर रखना होगा.


जे पी नड्डा बने बीजेपी के नए अध्यक्ष, पीएम मोदी ने आखिर क्यों बताया उन्हें बिहारी?