कर्नाटक के उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का सम्मान किया है. लेकिन कांग्रेस लगातार उनका अपमान कर रही है.
राहुल गांधी ने देवेगौड़ा का अपमान किया है- पीएम मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘’राजनीतिक पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अनुशासन और सम्मान बनाए रखना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब भी पूर्व पीएम देवगौड़ा जी दिल्ली में मुझसे मिलने आए, मैंने हमेशा उनका स्वागत किया और उन्हें समय दिया. लेकिन हाल ही में राहुल गांधी ने जो उनके बारे में कहा वह शर्मनाक है.’’ मोदी ने कहा कि अगर उनकी ये मानसिकता है, तो वे कर्नाटक के लोगों के लिए अच्छा कैसे सोच सकते हैं.
राहुल गांधी ने देवगौड़ा को लेकर क्या कहा था?
कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘’जनता दल (सेक्यूलर) जेडीएस में एस का मतलब अब सेक्यूलर नहीं, बल्कि संघ परिवार हो गया है. जेडीएस ही अब असल में जनता दल संघ परिवार है.’’ राहुल के इस आरोप पर देवगौड़ा ने कहा था, ‘’जब सिद्घारमैया डिप्टी सीएम और धर्म सिंह मुख्यमंत्री थे उस वक्त हमारी पार्टी कांग्रेस की बी टीम हुआ करती थी. वर्तमान में हमारी पार्टी कांग्रेस की बी-टीम होगी या फिर कांग्रेस पार्टी जनता दल (सेक्यूलर) की बी टीम साबित होगी, यह देखना है.’’ बता दें कि राहुल के इसी बयान के बाद से कांग्रेस और जेडीएस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई.
कांग्रेस ने इज़ ऑफ डूइंग मर्डर का कल्चर डेवलप किया- मोदी
पीएम ने आगे कहा, ‘’सरकार देश में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' बढ़ाने के बारे में बात कर रही है, लेकिन कांग्रेस 'ईज ऑफ डूइंग मर्डर' में विश्वास करती है. यह वह संस्कृति है जिसे उन्होंने विकसित किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’एक और हिंदुस्तान इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की कोशिश कर रहा है तो दूसरी और कर्नाटक में राजनीतिक हिंसा के प्रति सरकार उदासीन है. मैं खुला आरोप लगा रहा हूं कि कांग्रेस ने यहां इज़ ऑफ डूइंग मर्डर का कल्चर डेवलप कर दिया है.’’
जनता ने कांग्रेस को सजा देने का मन बना लिया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस ने मुट्ठी भर लोगों को बैंकों को लूटने की इजाजत दी. कर्नाटक में कांग्रेस के शासनकाल में राज्य की जनता के लिए आवाज उठाने पर यहां दो दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए.’’ उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक के लोगों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को दंडित करने का फैसला किया है. हिंसा की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना चाहिए मौका नहीं देना चाहिए.’’
क्या कहता है ओपिनियन पोल?
ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त है लेकिन बहूमत से दूर है. कांग्रेस भी कांटे की टक्कर दे रही है. लेकिन सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. बता दें कि कर्नाटक में बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए. कांग्रेस के हाथ से फिसल सकता है कर्नाटक, बीजेपी की बढ़त लेकिन बहुमत से दूर- सर्वे
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
आजादी के 70 सालों बाद भी देश के 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं है क्यों?-पीएम मोदी
राहुल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर साधा निशाना, कहा- निजी कंपनी को 1000 गुना ज़्यादा कीमत पर बेचे शेयर
राहुल की '15 मिनट की चुनौती' पर मोदी का पलटवार, 'बोलना है तो बिना कागज के बोलें'
सरकार को महंगा नहीं लगता पेट्रोल, कहा- 'कीमत उतनी नहीं कि एक्साइज ड्यूटी घटाई जाए'