PM Modi Security Breach Case: पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सिक्योरिटी में चूक पर राज्य सरकार केंद्र को दो-तीन दिन में अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट भेज देगी. ये जानकारी मंगलवार (14 मार्च) को पंजाब सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने एबीपी न्यूज़ को दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका डाली गई थी. 


मुख्य सचिव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने हमें अपनी रिपोर्ट भेज दी है. उन्होंने सभी अधिकारियों की भूमिका की जांच की है कि किसकी ओर से क्या चूक हुई. इसमें कुछ पुलिस अफसरों को लेकर कहा गया कि उनका रोल ठीक नहीं था. इन अफसरों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. 


एक-दो दिन में भेज देंगे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट


मुख्य सचिव ने कहा कि आठ अफसर ऐसे हैं जिनका इस रिपोर्ट में जिक्र किया गया है. इन अफसरों को बुलाया जाएगा और अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने सारी जानकारी दे दी है. हमारे पास अभी रिपोर्ट है, यह विचाराधीन है. बहुत जल्द इस रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी. हम एक या दो दिन में एक अंतरिम रिपोर्ट (गृह मंत्रालय को) भेजेंगे कि हम ये कार्रवाई कर रहे हैं. 


पंजाब में रोका गया था पीएम का काफिला


पीएम मोदी ने 5 जनवरी 2022 को पंजाब का दौरा किया था. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के काफिले को एक गांव में पुल पर किसानों की तरफ से रोका गया था. पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई के सैंटर का नींव पत्थर रखने के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन वे इस कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाए थे. बीजेपी की तरफ से फिरोजपुर में पीएम की रैली का भी कार्यक्रम रखा गया था. सुरक्षा में हूई चूक के कारण पीएम मोदी को वापस जाना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें- 


YS Sharmila Detained: जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, तेलंगाना सरकार के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन