'कोई गलत इरादा नहीं था...' पीएम मोदी की गाड़ी पर फोन फेंकने वाली महिला को लेकर पुलिस का बयान
PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर फोन फेंकने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता को लेकर पुलिस ने कहा... पढ़ें.
पुलिस के मुताबिक, फोन फेंकने वाली महिला भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यकर्ता है और रोड शो के दौरान जोश-जोश में उसके हाथ से फोन निकल गया. फोन पीएम मोदी की गाड़ी के बोनट पर जा गिरा. पुलिस ने बताया कि महिला कार्यकर्ता ने दुर्भावना से ऐसा नहीं किया है. घटना के वक्त प्रधानमंत्री की नजर इस फोन पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों ने इशारा किया.
महिला को फोन वापस किया गया- एडीजी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एसपीजी के सुरक्षा घेरे में थे. महिला (जिसका फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर गिर गया था) बीजेपी कार्यकर्ता थी. एसपीजी के लोगों ने बाद में फोन उसे वापस कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्साह में ये फेंका गया और महिला की कोई गलत मंशा नहीं थी.’’
ये घटना तब हुई जब मैसुरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और पूर्व मंत्रियों के. एस. ईश्वरप्पा और एस. ए. रामदास के साथ प्रधानमंत्री मोदी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों की तरफ हाथ हिला रहे थे. दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री कर्नाटक में कई चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. बता दें, 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होने है जिसके नतीजे 13 मई को घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें.