PM Modi Kerala Visit: केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को यह जानकारी दी.


रविवार (14 अप्रैल, 2024) की रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था.  


उन्नी के परिवार ने क्या कहा? 
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया, ''प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गयी थी. रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था. ''


दरअसल, पीएम मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. 


हाल ही में बेंगलुरु के केआर पुरम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की कार के खुले दरवाजे से कथित तौर पर टकराने के बाद हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की जान चली गई थी. मृतक की पहचान बीजेपी के वर्कर के तौर पर हुई थी. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Rally: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बन गई है कांग्रेस', पीएम मोदी का I.N.D.I.A. गुट पर निशाना