नई दिल्ली : जानलेवा कोरोना के कहर से लोग परेशान हैं. जहां दुनियाभर में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं भारत में भी इसके कारण 5 लोग मारे जा चुके है. अब तक भारत में 271 लोग कोरोना के संक्रमण से ग्रसित है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. आज भी पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना से सावधानी बरतने की अपील की है.


पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, सावधानी की सलाह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक संक्रमित व्यक्ति को दिखाया है. यह व्यक्ति लिफ्ट में छींकता हुआ दिखाया गया है. छींकने के बाद संक्रमित हाथों से यह व्यक्ति लिफ्ट के बटन दबाता है. उसके बाद लिफ्ट के यही बटन एक फूड डिलीवरी बॉय भी दबाता है और उन्हीं हाथों से खाना डिलीवर करता है. डिलीवरी बॉय के हाथों से संक्रमित हुआ खाने से एक महिला संक्रमित होती है जो अपनी मित्र को एक किताब देती है. वहां से धीरे-धीरे यह वायरस पूरे शहर में फैल जाता है.






उसके बाद ही इस वीडियो को दूसरे ढंग से दिखाया है जहां संक्रमित व्यक्ति छींकते वक्त सावधानी बरतता है और रुमाल से मुंह ढकता है. इस वीडियो के जरिए प्रधामंत्री ने लोगों की सलाह दी है कि यदि आप सामान्य बीमारी से संक्रमित हैं तो भी पूरी सावधानी बरतें.


पीएम ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि आपकी छोटी सी सावधानी कई लोगों की जान बचा सकती है. उन्होंने आगे लिखा कि यह जागरुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा तो शेयर कर रहा हूं. उन्होंने लोगों से अपील कि अगर उनके पास भी ऐसे जागरुकता वाले वीडियो हैं तो उन्हें #IndiaFightsCorona के साथ शेयर करें.


यहां पढ़ें


Coronavirus Live Updates: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल 


Coronavirus: दिहाड़ी मजदूरों को ₹1 हजार और BPL परिवारों को गेहूं-चावल मुफ्त देगी योगी सरकार