(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी ने शेयर की गुजराती में लिखी अपनी एक कविता
लंदन में कल ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने गुजराती में एक कविता लिखी है.
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘रमता राम अकेला’ शीर्षक वाली एक कविता शेयर की जिसे उन्होंने अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा था. पीएम मोदी ने कविता की दस पंक्तियों के साथ ट्वीट किया, ‘‘यह मेरी कविता ‘रमता राम अकेला’ है, जिसका मैंने बीती शाम लंदन में कार्यक्रम के दौरान जिक्र किया था.’’
Here is my poem ‘Ramata Ram Akela’, which I had referred to during the programme in London last evening. #BharatKiBaat pic.twitter.com/Q2vWqsE66K
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
लंदन में कल ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने गुजराती में एक कविता लिखी है. जब उनसे कविता की कुछ पंक्तियां साझा करने का आग्रह किया गया तो मोदी ने कहा कि उन्हें अभी यह याद नहीं है लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साझा करने का वादा किया था.
लंदन से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- 20 सालों से 'एक किलो-दो किलो' गालियां रोज खाता हूं
कठुआ-उन्नाव गैंगरेप केस: लंदन में बोले PM मोदी- रेप देश के लिए शर्म की बात, राजनीतिकरण न करें