PM Modi US Visit: सफर के दौरान काम में जुटे रहे पीएम मोदी, शेयर की ये तस्वीर
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए रहे. पीएम भारतीय समय के अनुसार गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे सुबह वॉशिंगटन पहुंचेंगे.
![PM Modi US Visit: सफर के दौरान काम में जुटे रहे पीएम मोदी, शेयर की ये तस्वीर PM Modi shares Picture, says long flight means opportunities to go through papers and some file work PM Modi US Visit: सफर के दौरान काम में जुटे रहे पीएम मोदी, शेयर की ये तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/3b6140f5c23156d368da7a952a93a362_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को दिन में नई दिल्ली से रवाना हुए. पीएम गुरुवार को रात करीब दो बजे वॉशिंगटन पहुंचेंगे. इस बीच उन्होंने विमान यात्रा की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. इस फोटो में पीएम कुछ फाइलों के साथ दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा है, ''लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है.''
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान जो बाइडन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर की सुबह व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बातचीत में भारत और अमेरिका के रिश्तों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तालमेल के साथ आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. इस बातचीत में कारोबार से लेकर कोविड के खिलाफ लड़ाई और रक्षा सहयोग के लेकर रिश्तों का दायरा बढ़ाने के कई मोर्चों पर बात होगी.
A long flight also means opportunities to go through papers and some file work. pic.twitter.com/nYoSjO6gIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से रवाना होने से ठीक पहले कहा कि वह अपनी यात्रा का समापन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में वैश्विक चुनौतियों, खासकर कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने संबोधन से करेंगे.
PM @narendramodi emplanes for USA, where he will take part in a wide range of programmes, hold talks with world leaders including @POTUS @JoeBiden and address the UNGA. pic.twitter.com/ohzDOIvtVd
— PMO India (@PMOIndia) September 22, 2021
पीएम ने यात्रा के दौरान क्वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ हिस्सा लेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)