(Source: Poll of Polls)
MP News: पीएम मोदी की सभा से वापस लौट रही महिलाओं की बस पलटी, हादसे में 10 घायल
PM Modi In Sheopur: पीएम मोदी ने श्योपुर में महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया था.
Sheopur Accident: मध्य प्रदेश के श्योपुर में आयोजित पीएम मोदी (PM Modi) की सभा में आई महिलाओं की बस हादसे का शिकार हो गई. पीएम की सभा से लौटते वक्त बस पलट गई. ये हादसा खोरघार की पुलिया के पास हुआ. इस बस में 30 महिलाएं सवार थीं. हादसे में दस महिलाएं घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीते छोड़ने के बाद श्योपुर जिले के कराहल में पहुंचे थे. पीएम मोदी ने यहां महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने शनिवार को श्योपुर में 'स्वयं सहायता समूह सम्मेलन' को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन अपने आप में बेहद खास है. महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के नए भारत में, पंचायत भवन से राष्ट्रपति भवन तक महिला शक्ति देख सकते हैं, यह कहते हुए कि सरकार महिला उद्यमियों के लिए नए रास्ते बनाने के लिए गांवों में भी लगातार काम कर रही है.
पीएम मोदी ने सभा को किया संबोधित
पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में कहा कि, "हमारी सरकार 'एक जिला, एक उत्पाद' के जरिए हर जिले से स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों में ले जाने की कोशिश कर रही है."
उन्होंने कहा कि, "पिछले 8 वर्षों में, हमने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए हर तरह से मदद की है. आज देश भर में 8 करोड़ से अधिक महिलाएं इस अभियान से जुड़ी हुई हैं. हमारा लक्ष्य इस अभियान से जुड़े हर ग्रामीण घर से कम से कम एक बहन को जोड़ना है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर आज पीएम ने नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा था.
ये भी पढ़ें-