नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू के दादा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह पाकिस्तान से शहीदों का बदला लें. कपिल के दादा ने कहा है कि कपिल मेरा इकलौता पोता था. कपिल के शहीद होने के बाद उनका परिवार बर्बाद हो गया है.
मेरा परिवार बर्बाद हो गया- कैप्टन कपिल के दादा
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कपिल के दादा भावुक हो गए. उन्होंने नम आंखों से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘’कपिल अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहनें भी हैं. परिवार की जिम्मेदारी कपिल के कंधों पर थी. लेकिन कपिल के शहीद होने के बाद अब उनका परिवार बर्बाद हो गया है.’’
5 दिन बाद 23 साल के होने वाले थे पाकिस्तान की गोली से शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू
कपिल के दादा ने आगे कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. बहुत हो गई बातें. अब पाकिस्तान से शहीदों की मौत का बदला लेना ही होगा.’’
कपिल के अंदर देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा था- कपिल की मां
वहीं, एबीपी न्यूज़ से बातचीत में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की मां ने बताया कि कपिल के अंदर देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा था. एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान भी उनके जोशीले और देशप्रेम के व्यवहार से हर कोई परिचित था. बचपन से ही वह देश की सेवा करना चाहते थे.
कपिल की मां ने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर घर आने वाले थे. हम उसे कुछ सर्प्राइज देने वाले थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि वो ही हमे सर्प्राइज दे देगा.
LoC पर पाकिस्तान के हमले में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद, राजौरी में 3 दिन के लिए 84 स्कूल बंद
कौन थे कैप्टन कपिल कुंडू?
शहीद कैप्टन कपिल कुंडू हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले थे. कपिल कुंडू कुछ दिन पहले ही अपने पेतृक गांव रणसिका गए थे, जहां गांववालों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. कैप्टन कपिल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. करीब छह साल पहले कपिल के पिता भी शहीद हो गए थे. कपिल की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP से बोले शहीद कैप्टन कपिल के दादा- ‘बहुत हुईं बातें, अब पाकिस्तान से बदला लें पीएम मोदी’
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Feb 2018 09:41 AM (IST)
कपिल के दादा ने कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. बहुत हो गई बातें. अब पाकिस्तान से शहीदों की मौत का बदला लेना ही होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -