PM Modi In Russia: मॉस्को में पीएम मोदी पर छाया राज कपूर का जादू, गाने लगे- सिर पर लाल टोपी रूसी...
PM मोदी ने भारतीय नागरिकों को संबोधित करते हुए रूस के साथ भारत के संबंधों का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, रूस शब्द सुनते ही मन में पहला शब्द आता है, भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं. उन्होंने मॉस्को में भारतीयों को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की फिल्म का गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी...' भी गाया.
पीएम मोदी ने रूस से भारत के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है. भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त. रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए. भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है. ये रिश्ता म्यूच्युअल ट्रस्ट और म्यूच्युअल रेस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है.
पीएम मोदी ने कहा, वो गाना यहां कभी यहां घर घर में गाया जाता था, सिर पर लाल टोपी रूसी...फिर भी दिल है हिंदुस्तानी...ये गीत भले ही पुराना हो गया हो. लेकिन इसके सेंटीमेंट एवरग्रीन हैं.
रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है...भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त।
— BJP (@BJP4India) July 9, 2024
रूस में सर्दी के मौसम में temperature कितना ही minus में नीचे क्यों न चला जाए...
भारत-रूस की दोस्ती हमेशा plus में रही है, गर्मजोशी भरी रही है।
ये रिश्ता mutual trust और… pic.twitter.com/xktnmxaO9B
पीएम मोदी ने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है. बीते 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों मैं हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं. ये सारी मीटिंग ट्रस्ट और रेस्पेक्ट बढ़ाने वाली रही हैं. जब हमारे स्टूडेंट्स संघर्ष के बीच फंसे थे, तो राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें वापस भारत पहुंचाने में हमारी मदद की थी.मैं रूस के लोगों का, मेरे मित्र पुतिन का इसके लिए भी फिर से आभार व्यक्त करता हूं.