PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को मौका दीजिए. उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा कि आप इतना प्यार बरसाते हैं कि मेरी बोलती बंद हो जाती है. 


पीएम मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में चुनावी रैली करते हुए कहा, ''मैं गुजरात से आया हूं. मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं, लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया.'' 


उन्होंने आगे दावा किया कि इसकी वजह है BJD सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठी भर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गए हैं. बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं. 


पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के गांव-गांव, गली-गली से एक ही आवाज आ रही है- ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार! आपने बीजेडी सरकार पर 25 साल भरोसा किया है. आज पूरा ओडिशा ये आत्ममंथन कर रहा है कि इन वर्षों में ओडिशा के लोगों को क्या मिला?


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 21वीं सदी के ओडिशा को विकास की रफ्तार चाहिए. ये बीजेडी सरकार किसी भी हालत में नहीं दे सकती. इस शताब्दी के अब तक के पूरे हिस्से में आप बीजेडी को मौका दे चुके हैं. अब समय आ गया है कि आप बीजेडी की ढीली-ढाली नीतियों, ढीला-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़कर बीजेपी की तेज रफ्तार सरकार चुनें. 


ओडिशा में घर चलाना मुश्किल हो गया-पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेडी सरकार की वजह से ओडिशा में हमारी माताओं-बहनों को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. मोदी दिल्ली से आपको मुफ्त चावल देने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन बीजेडी के लोग उसमें अपना फोटो लगाते हैं और आपके हिस्से का चावल बाहर बेच देते हैं. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Interview: आपके बयान से अल्पसंख्यकों में घबराहट फैल गई है? पीएम मोदी ने क्या दिया इस सवाल का जवाब, जानें