(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'10 साल पहले लाखों करोड रुपये के घोटाले की चर्चा होती थी, लेकिन...', पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने अटल सेतु का उद्घाटन करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश के लोगों ने सपने के हकीकत में बदलते देखा है.
PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 जनवरी) को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि दस साल पहले घोटालों की चर्चा होती थी, लेकिन अब हमारे किए गए काम की बात होती है.
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करते हुए कहा, ''दस साल पहले हजारों और लाखों करोड रुपये के मेगा घोटाले (Mega Scams) की चर्चा होती थी, लेकिन आज हजारों करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट के पूरा होने की चर्चा होती है. पिछले 10 वर्षों में देश ने अपने सपनों को हकीकत में बदलते देखा है.''
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा हो, जन धन खाते हों, पीएम आवास के पक्के घर हों, घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हो, गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में 6 हजार रुपये भेजना हो, नौकरी करने वाली महिलाओं को वेतन के साथ 26 हफ्ते की छुट्टी देना हो या सुकन्या समृद्धि खातों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना हो, हमारी सरकार ने महिलाओं का खास ध्यान रखा है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की नीयत साफ है. आज सरकार की निष्ठा सिर्फ और सिर्फ देश के प्रति है, हम आयुष्मान भारत योजना भी चला रहे हैं और वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनें भी बना रहे हैं. हम पीएम किसान सम्मान निधि भी दे रहे हैं और पीएम गतिशक्ति भी बना रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अटल सेतु विकसित भारत की तस्वीर है. विकसित भारत कैसा होने वाला है, उसकी एक झलक है. विकसित भारत में सबके लिए सुविधा होगी, सबकी समृद्धि होगी, गति होगी, प्रगति होगी, दूरियां सिमटेंगी और देश का कोना-कोना जुड़ेगा. जीवन हो या आजीविका सब कुछ निरंतर बिना रुकावट के चलेगा. यही तो अटल सेतु का संदेश है.
ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा पर BJP के हमलों के बीच मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई, 'कभी भी जा सकते हैं राम मंदिर, हमारा मकसद...'