एग्जिट पोल के बीच पीएम मोदी का आया पहला रिएक्शन, जानें चुनाव को लेकर क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शनिवार (1 जून, 2024) को सातवें चरण की वोटिंग होने के साथ ही खत्म होने पर पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए वोटरों का धन्यवाद किया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शनिवार (1 जून, 2024) को सातवें चरण की वोटिंग होने के साथ ही खत्म होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोटरों ने इन्हें नकाृर दिया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अवसवरवादी इंडी (इंडिया गठबंधन) वोटरों के साथ ताममेल बिठाने में असफल रहा है. गठबंधन इंडिया जातिवादी, सांप्रदायिक और भ्रष्ट है. ये गठबंधन परिवार को बचाने के लिए बना है. लोगों के सामने राष्ट्र का विजन रखने में गठबंधन इंडिया फेल हुआ है. इनकी विशेषज्ञता सिर्फ पीएम मोदी को कोसना है. ऐसी राजनीति को लोगों ने नकार दिया है.
क्या दावा किया?
पीएम मोदी ने आगे दावा किया कि मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि देश के लोगों ने एनडीए (NDA) के पक्ष में वोट दिया है. लोगों ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा और पाया कि हमने गरीब लोगों के जीवन में बदलाव किया है.
The opportunistic INDI Alliance failed to strike a chord with the voters. They are casteist, communal and corrupt. This alliance, aimed to protect a handful of dynasties, failed to present a futuristic vision for the nation. Through the campaign, they only enhanced their…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
उन्होंने वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता की सराहना करना चाहूंगा. वर्करों ने भीषण गर्मी के बीच लोगों को हमारे विकास एजेंडे को समझाया और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया. हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं.
पीएम मोदी ने ये बात ऐसे समय पर बोली है जब लोकसभा चुनाव को लेकर टीवी पर चल रहे ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनड़ीए को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें- Poll Of Exit Polls 2024: योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी से कितने अलग हैं एग्जिट पोल के दावे, जानें Poll Of Polls से