कांग्रेस MP डीके सुरेश की 'अलग राष्ट्र' की टिप्पणी पर पीएम मोदी नाराज, संसद में बोले- क्या देश के और टुकड़े करना चाहते हो
PM Modi On DK Suresh: कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने हाल में दक्षिणी राज्यों के साथ ‘अन्याय’ किए जाने का दावा करते हुए कथित 'अलग राष्ट्र' संबंधी टिप्पणी की थी. इस पर पीएम मोदी ने कड़ी आलोचना की है.
PM Modi Slams DK Suresh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की कथित 'अलग राष्ट्र' संंबंधी टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा में कड़ी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे, जब उन्होंने कांग्रेस सांसद की टिप्पणी का जिक्र करते हुए आलोचना की.
डीके सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के भाई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीके सुरेश ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा था कि अगर विभिन्न करों से एकत्रित धनराशि के वितरण के मामले में दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे ‘अन्याय’ को रोका नहीं गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
डीके सुरेश की टिप्पणी पर क्या कहा पीएम मोदी ने?
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में परोक्ष रूप से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा, ''...खुलेआम देश में अलग देश बनाने की वकालत करते हैं, जोड़ने की बातें छोड़ो तोड़ने की कोशिश की जा रही है, आपके अंदर क्या पड़ा हुआ है? क्या इतने टुकड़े करके अभी भी आपके मन का समाधान नहीं हुआ है? देश के इतने टुकड़े कर चुके हो आप, और टुकड़े करना चाहते हो? कब तक करते रहोगे?''
#WATCH संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की 'अलग देश' वाली टिप्पणी पर उनकी आलोचना की। pic.twitter.com/ox83NzV1mJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
डीके सुरेश पर हमलावर बीजेपी
बता दें कि बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद डीके सुरेश की कथित टिप्पणी पर बीजेपी लगातार हमलावर है. रविवार (4 फरवरी) को सुरेश के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए भी एकत्र हुए थे. सुरेश ने विवाद गहराने पर बाद में कहा कि बीजेपी उनके बयान को ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि इस देश को विभाजित करना है, वे (बीजेपी) इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, वे राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं.’’