PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (31 मई) को राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे और 9 साल के कार्यकाल में किए गए कामों का बखान किया है. पीएम मोदी ने अजमेर में रैली में कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है.


पीएम मोदी ने कहा कि हम विकास करते हैं तो सवाल उठते हैं कि मेरे पास पैसा कहां से आता है? मैं बताता हूं कि पैसा कहां से आता है. पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे देश में विकास के काम करने के लिए कभी पैसे की कमी नहीं रही. इसके लिए जरूरी होता है कि जो पैसा हम भेजें उसे विकास पर ही लगाया जाए, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी. ये देश को खोखला कर रही थी.''


पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने सार्वजनिक रूप से माना था कि कांग्रेस सरकार एक रुपये भेजती है तो 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे. कांग्रेस हर योजना में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है.


उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी सरकार में नौ साल में देश में इतना विकास इसलिए हुआ क्योंकि हमने कांग्रेस की गई लूट के रास्ते को बंद कर दिया है. हमने रेलवे और हाईवे पर 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राजीव गांधी के कहने के मुताबिक, कांग्रेस की सरकार रहती तो आधे से ज्यादा पैसे बीच में लूट जाते है. ऐसे में इतना विकास का काम नहीं हो पाता.


'कांग्रेस बराबर लूटती है'
पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस दलित, आदिवासी, मुस्लिम या गरीब वर्ग हो हर समुदाय को बराबरी से लूटती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि गरीबों को भरमाओ और गरीबों को तरसाओ. राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है.


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है. ये कांग्रेस ही है जो 'वन रैंक वन पेंशन' के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही. बीजेपी सरकार ने ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया. 


पीएम मोदी ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. निर्णय होते नहीं थे, नीतियां चौपट थीं. निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता से वोट लेकर, कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी.’’


ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: 'अस्थिरता और...', पीएम मोदी ने अशोक गहलोत-सचिन पायलट की लड़ाई पर कसा तंज