PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इन्होंने तबाह किया है. उन्होंने बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कहा, ''जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया, उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है.'' उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था. आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया.
कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है. भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा.
कांग्रेस आरक्षण लूटना चाहती है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस आपके आरक्षण को लूटना चाहती है. कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं. इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सालों पहले कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था. फिर कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बीजेपी सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करके उन्हें शहीद बता रही है. ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं. हम लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार ने मुसलमानों को ओबीसी लिस्ट में किया शामिल, कहां-कहां अब मिलेगा फायदा