PM Modi On Congress: बीआर आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान पर देश में राजनीति गरम है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से माफी मांगने की बात कह रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने जो आंबेडकर का अपमान किया है, उसे वे छिपा नहीं सकते. एक वंश के नेतृत्व वाली पार्टी ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की चाल चली."


'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की'


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, "भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है. कांग्रेस ने दो बार बाबा साहेब को चुनाव में हराने की चाल चली. पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया. उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया. कांग्रेस ने उनकी तस्वीर को  संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार किया."


पीएम मोदी ने कहा, "संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास की पर्दाफाश किया. उन्होंने जो तथ्य पेश किए हैं, उससे कांग्रेस घबरा गई है और इसलिए अब नाटक कर रही है."


अमित शाह के किस बयान पर मचा बवाल


संसद में गृह मंत्री अमित शाह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पहली कैबिनेट से बीआर आंबेडकर के इस्तीफे का जिक्र कर रहे थे. कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए उन्होंने पूछा कि आंबेडकर ने देश की पहली कैबिनेट से क्यों इस्तीफा दे दिया था? उन्होंने कहा, "अब चाहे आंबेडकर का नाम सौ बार से अधिक लो, लेकिन साथ में आंबेडकर के प्रति आपका भाव क्या है, ये वह बताएंगे."


ये भी पढ़ें : वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC बनाने की प्रक्रिया शुरू, कमेटी सदस्यों के लिए सभी पार्टियों से मांगे गए नाम