PM Modi Tamil Nadu Visit: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों का दौरा करके परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन बुधवार (28 फरवरी) को 17 हजार करोड़ रुपयों से भी अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को भी निशाने पर लिया.


उन्होंने कहा, “डीएमके ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है. ये लोग हमारी स्कीमों पर अपना स्टीकर लगा लेते हैं. अब तो इन्होंने हद ही कर दी. तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया.”


‘तमिलनाडु सरकार से हिसाब मांगने की जरूरत’


उन्होंने कहा, “आज अगर देश 100 कदम आगे बढ़ता है तो तमिलनाडु भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़े, ये मोदी का संकल्प है. इसलिए बीते 10 वर्षों में अगर हमने देश में अनेक नए एम्स खोले तो मदुरई में भी एम्स खोलने जा रहे हैं. आज अगर देश में हर गरीब को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिल रही है तो उसमें 50 लाख से ज्यादा लाभार्थी हमारे तमिलनाडु के भाई-बहन हैं.”


डीएमके सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “और ये सेवा हम तब कर रहे हैं, जब राज्य में ऐसी सरकार है जो तमिलनाडु के हित के लिए भी हमारा सहयोग करने को तैयार नहीं है. इसलिए तमिलनाडु के विकास की विरोधी राज्य सरकार से, ऐसे विकास विरोधी राजनीतिक दल से आप सबको सतर्क रहने और अब उनसे हिसाब मांगने की जरूरत है.“


‘डीएमके नेता करते हैं आस्था का तिरस्कार’


पीएम मोदी यहीं नहीं रुके, राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने डीएमके पर हमला किया. उन्होंने कहा, “भारत ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. कुछ दिन पहले सरकार ने इसे लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा लेकिन डीएमके के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए. यह दर्शाता है कि डीएमके नेता आपकी आस्था का कितना तिरस्कार करते हैं. डीएमके और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं, जबकि बीजेपी हर व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है.”


ये भी पढ़ें: India TV-CNX Survey: किसे PM बनाना चाहती है पब्लिक? राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी या ममता बनर्जी, ये रहा सर्वे का आंकड़ा