PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान मुख्यंमत्री केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस को राज्य के लिए घातक बताया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘केसीआर सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार. अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं. हम पहले दो देशों या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुना करते थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के करार के आरोप लगे हैं.’’
ये बात उन्होंने दिल्ली के शराब नीति के मामले को लेकर बोली है. पीएम मोदी ने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबका पत्ता साफ करने जा रही है.
पीएम मोदी ने क्या आरोप लगाया?
पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिए, उस जनता के सामने ऐसे दिन देखने की नौबत आ गई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की सरकार के पास चार ही काम रह गए हैं, जिनमें सुबह-शाम मोदी को गाली देना, एक ही परिवार को सत्ता का केंद्र बनाए रखना, खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना और तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना शामिल है.
पीएम मोदी ने सरकारी पदों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती में घोटाले के आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर सरकार ने यहां के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार ने गरीब, दलित, आदिवासी, युवा सभी के लिए झूठे वादे और झूठी घोषणाएं कीं, जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सही मायने में इन लोगों को सशक्त किया है.
कांग्रेस पर किया हमला
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कुछ लोग चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए झूठी गारंटी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, कि तेलंगाना की जनता सब कुछ अनुभव कर रही है. इसलिए आज तेलंगाना की आकांक्षा, आशा और अपेक्षा है कि अबकी बार बीजेपी सरकार.
केसीआर के बेटे ने किया पलटवार
तेलंगाना सरकार के मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के खाली पदों से पहले केंद्र की रिक्तियों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी पीएम मोदी की राज्य में शिक्षकों के हजारों पद खाली रहने को लेकर दिए गए बयान के जवाब में की.
रामाराव ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने 20,000 करोड़ रुपये का रेल इंजन कारखाना गुजरात ‘ले जाकर’ और तेलंगाना में 520 करोड़ रुपये का रेल डिब्बा कारखाना स्थापित करने की घोषणा कर राज्य के लोगों का अपमान किया है.
उन्होंने कहा तेलंगाना में शिक्षकों के हजारों पद खाली रहने के पीएम मोजी के बयान का जिक्र करते हुए केटी.रामाराव ने कहा कि यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है क्योंकि केंद्र 16 लाख से अधिक केंद्रीय पदों को नहीं भर रहा है. वह सार्वजनिक उपक्रम के संगठनों की नौकरियों का स्थायी निजीकरण कर रहा है.
केटी रामाराव ने क्या कहा?
रामाराव कहा, राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में रिक्तियों की बात करने से पहले पीएम मोदी को पहले देशभर में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्तयों को भरना चाहिए. विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए हमारी सरकार द्वारा लाये गये कानून को राज्यपाल द्वारा मंजूरी नहीं दिये जाने के मुद्दे का प्रधानमंत्री को समाधान करना चाहिए.
केटीआर ने कहा कि मोदी ने आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम में उल्लेखित बय्याराम इस्पात कारखाना के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला जिसका लक्ष्य 15,000 स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना है.
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना आकर यहां बीआरएस सरकार पर प्रहार करना , झूठ बोलना और भाषण देना लेकिन ‘खाली हाथ लौट जाना’ मोदी की आदत बन गयी है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी और बीआरएस साथ हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने...', जयराम रमेश ने एनसीपी की बगावत को लेकर कसा तंज