UN में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की
UN-ECOSOC में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हमारे जमीनी स्तर की स्वास्थ्य प्रणाली भारत को दुनिया में इस संक्रमण से उबरने की सबसे बेहतर दर सुनिश्चित में मदद कर रही है.
LIVE
![UN में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की UN में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17235515/PM-Modi.jpg)
Background
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र के एक वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अस्थाई सदस्यता हासिल होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. प्रधानमंत्री ने इससे पहले जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था.
प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे (स्थानीय समय) के बीच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में प्रमुख संबोधन देंगे. भारतीय समय के अनुसार पीएम मोदी का संबोधन रात साढ़े आठ बजे होगा. वह नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ समापन सत्र में बोलेंगे.
इस वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षाविदों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों का एक विविध समूह शामिल है. इस वर्ष के उच्चस्तरीय सेगमेंट का विषय है- "कोविड-19 के बाद बहुपक्षवाद: 75वीं वर्षगांठ पर हमें किस तरह के यूएन की आवश्यकता है".
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)