UN में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की
UN-ECOSOC में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हमारे जमीनी स्तर की स्वास्थ्य प्रणाली भारत को दुनिया में इस संक्रमण से उबरने की सबसे बेहतर दर सुनिश्चित में मदद कर रही है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
17 Jul 2020 09:08 PM
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की 1/6 आबादी भारत में रहती है. हम अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह समझते हैं. हम जानते हैं कि अगर भारत विकास के अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल होगा तो लंबी अवधि में वह वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हमारे जमीनी स्तर की स्वास्थ्य प्रणाली भारत को दुनिया में इस संक्रमण से उबरने की सबसे बेहतर दर सुनिश्चित में मदद कर रही है. भारत में हमने महामारी के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया.
ईसीओएसओसी सत्र के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट भारत में दुनिया से सबसे बेहतर है. महामारी ने सभी देशों के धैर्य की कठिन परीक्षा ली है.
ईसीओएसओसी सत्र के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी 'हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम' यह सुनिश्चित करेगी कि भारत के हर नागरिक के पास 2022 तक छत हो.
ईसीओएसओसी सत्र के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ आज की दुनिया में इसकी भूमिका और महत्ता के आकलन का अवसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 600,000 गांवों में पूर्ण स्वच्छता कवरेज प्राप्त करके मनाई. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में, हमने 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया, जिसने हमारे ग्रामीण स्वच्छता को 38 फीसदी से 100 फीसदी तक सुधार दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल हम संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र का इंसान की प्रगति में बड़ा योगदान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा ध्येय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्ववास है. पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र ECOSOC के सत्र को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि COVID 19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में हमने 150 से अधिक देशों में चिकित्सा और अन्य सहायता को पहुंचाए.
पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की.
बैकग्राउंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र के एक वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अस्थाई सदस्यता हासिल होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. प्रधानमंत्री ने इससे पहले जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था.
प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे (स्थानीय समय) के बीच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में प्रमुख संबोधन देंगे. भारतीय समय के अनुसार पीएम मोदी का संबोधन रात साढ़े आठ बजे होगा. वह नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ समापन सत्र में बोलेंगे.
इस वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षाविदों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों का एक विविध समूह शामिल है. इस वर्ष के उच्चस्तरीय सेगमेंट का विषय है- "कोविड-19 के बाद बहुपक्षवाद: 75वीं वर्षगांठ पर हमें किस तरह के यूएन की आवश्यकता है".