PM Modi Speech Highlights: सिडनी में पीएम मोदी बोले- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी, IMF और वर्ल्ड बैंक का भी किया जिक्र
PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कूडोस बैंक एरिना में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत के लोगों का सपना पूरा करेंगे.
PM Modi Visit Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (23 मई) को ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के कूडोस बैंक एरिना पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. एंथोनी अल्बनीज ने जहां एक तरफ पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि वो इस पल को कभी नहीं भूल सकते. वहीं पीएम मोदी ने लोकतंत्र, क्रिकेट, विकास, सभ्यता और आईएमएफ का जिक्र करते हुए कहा कि हम भारत को विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
1. पीएम मोदी ने भारतीय लोगों से बात करते हुए कहा कि मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं.
2. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा, ''आज मैं आपके बीच आया हूं कि तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं. ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी, अब उसे पूरा किया जाएगा. जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा.''
3. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हजारों सालों की जीवंत सभ्यता है. भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हमने समय के अनुसार मूल सिद्धांतों पर हमेशा टिके रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री हमारे देश में ही है.
4. पीएम मोदी ने बताया कि अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ जो देश आगे बढ़ रहा है वो देश भारत है. आज आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का उज्ज्वल बिन्दु मानता है. वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है.
5. पीएम मोदी ने भारतीय समुदायों से बात करते हुए कहा कि मेरी आपसे विनती है कि आप जब भी भारत आए तो एक ऑस्ट्रेलिया के दोस्त को लेकर आए ताकि हिंदुस्तान के बारे में वो लोग जान सके.
6. पीएम ने दावा किया कि कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है, आज हिदुंस्तान दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, आज भारत दुनिया में नंबर 1 स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता है. अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है. हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है.
8. पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीयों का सपना पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा हिंदुस्तान भी विकसित राष्ट्र बने. जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है. इसे हम पूरा करेंगे.
9. पीएम मोदी ने भारत और आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की महत्ता बताते हुए कहा कि पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया..
10.ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि जब मैं मार्च में भारत में था, तो यह अविस्मरणीय क्षणों से भरा एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करना. मैं जहां भी गया, मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.
एंथोनी अल्बनीज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. पीएम के रूप में मेरा पहला साल है जिसे आज मैं मना रहा हूं. मैं अपने मित्र पीएम मोदी से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है. मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है.