PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी बोले- 'युद्ध हो या जलवायु संकट...हर चुनौतियों से निपटने में काम आते हैं महात्मा गांधी के विचार'
PM Modi Speech Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के दीक्षांत समारोह में बताया कि पिछले 8 सालों में खादी की बिक्री में 300 फीसदी की वृद्धि हुई है.
PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 नवंबर) को तमिलनाडु के दौरे पर रहे. पीएम ने यहां डिंडीगुल के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में संगीत उस्ताद इलियाराजा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों में आज की कई चुनौतियों के जवाब हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं आज उन सभी महान बुद्धिजीवियों को बधाई देता हूं जिन्होंने आज अपना पाठ्यक्रम पूरा किया है और साथ ही उनके माता-पिता को भी, जिनके बलिदानों ने आखिरकार इसे संभव बनाया है.''
उन्होंने आगे बताया कि गांधीग्राम का उद्घाटन स्वयं महात्मा गांधी ने किया था. ग्रामीण विकास के उनके विचारों की भावना को यहां देखा जा सकता है. साथ ही बताया कि गांधीवादी मूल्य तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं. चाहे वह युद्ध को समाप्त करने के बारे में हो या जलवायु संकट के बारे में, महात्मा गांधी के विचारों में आज की कई चुनौतियों के जवाब हैं.
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कर रहे काम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर हम आत्मानिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं. महात्मा गांधी चाहते थे कि गांवों का विकास हो. साथ ही वे चाहते थे कि ग्रामीण जीवन के मूल्यों का संरक्षण किया जाए. लंबे समय तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच असमानता बनी रही, लेकिन आज देश इसे सुधार रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि खादी महात्मा गांधी के दिल के बहुत करीब रही और आज यह काफी लोकप्रिय हो गया है. पिछले 8 सालों में खादी की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
Mahatma Gandhi’s ideas have the answers to many of today’s challenges: PM @narendramodi pic.twitter.com/HbPhaBAdDU
— PMO India (@PMOIndia) November 11, 2022
पीएम मोदी ने किया ये दावा
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी के लिए उचित स्वच्छता सुनिश्चित करना एक चिंता थी. साथ ही दावा किया कि इस दिशा में हमारी सरकार ने पूर्ण ग्रामीण स्वच्छता कवरेज, 6 करोड़ से अधिक नल के पानी के कनेक्शन और 2.5 करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन प्रदान किए हैं.
यह भी पढ़ें-