पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने लोकसभा से किया वॉकआउट, प्रधानमंत्री का तंज- कचरा फेंको, भाग जाओ, झूठ...
No Confidence Motion: पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर नारेबाजी कर रहा था.
![पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने लोकसभा से किया वॉकआउट, प्रधानमंत्री का तंज- कचरा फेंको, भाग जाओ, झूठ... PM Modi Speech: opposition walkout from lok sabha पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने लोकसभा से किया वॉकआउट, प्रधानमंत्री का तंज- कचरा फेंको, भाग जाओ, झूठ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/324353aa517be2a244c4976084871db41691673735895124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर नारेबाजी कर रहा था. विपक्षी सांसदों के वॉकआउट करने पर पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का यही काम है. कचरा फेंको, झूठ बोलो और भाग जाओ. विपक्ष में सुनने का धैर्य नहीं है.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी सदन में पीएम के संबोधन के दौरान लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वहीं, पीएम मोदी के भाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी बयान दिया.
क्या बोले गौरव गोगोई?
गोगोई ने कहा, "अभी अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी पिछले 2 घंटों से अपनी बात रख रह हैं. इस अविश्वास प्रस्ताव को दो कारण थे. मणिपुर को इंसाफ और देश की संसद की मर्यादा को बचाने के लिए पीएम मोदी को विवश करना पड़े कि वो अपना मौन व्रत तोड़ें."
'मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा विपक्ष'
मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कल सदन में मणिपुर पर विस्तार से बताया. मणिपुर पर चर्चा से विपक्ष भाग रहा है. हमने चर्चा की बात कही. जल्दी ही मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा. देश मणिपुर के लोगों, बहन-बेटियों के साथ है.
'2028 में तैयार होकर लाएं अविश्वास प्रस्ताव'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में मैंने उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना और उन्होंने मेरे शब्दों का पालन किया. लेकिन मुझे दुख है कि 5 वर्षों में, उन्हें बेहतर करना चाहिए था, लेकिन कोई तैयारी नहीं थी. मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा, लेकिन मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब वे 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं."
ये भी पढ़ें:
लोकसभा में पीएम मोदी का मणिपुर हिंसा पर बयान, 'निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)