नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर देश के नाम पीएम मोदी के संबोधन पर विपक्ष ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि पीएम ने एक तरह से संसद के बाहर बजट का भाषण पढ़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश अभी खत्म ही हुआ था कि विपक्ष ने हमला बोल दिया. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के संबोधन में कई सवालों का कोई जवाब नहीं मिला. पार्टी ने नोटबंदी के बाद कैश निकालने पर लगी रोक वापस लेने की मांग की है.

 


सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री के भाषण को प्रवचन बताते हुए कटाक्ष किया.

 




पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी पर निशाना साधा. ममता ने ट्वीट किया कि पीएम कालेधन और नोटबंदी से भटक गए हैं.




 



 


'नोटबंदी के आंकड़े कहां हैं? कितना कालाधन बरामद किया गया. 50 दिनों तक दर्द झेलने के बाद देश को क्या मिला?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री की तरफ से एलान की गई नई योजनाओं का स्वागत किया.





प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बैंकिंग व्यवस्था जल्द ही सामान्य हो जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.