Lok Sabha Election 2024: तकनीक का हाथ पकड़कर तेजी से विकसित होती दुनिया के साथ कदमताल कर रहे भारत में चुनाव प्रचार भी हाईटेक होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को काफी कम वक्त रह गया है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बीजेपी इस रण में अब AI तकनीक का हथियार बनाने जा रही है.
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी की सभाओं का 8 भाषाओं में प्रसारण होगा. ये डबिंग AI के द्वारा होगी. यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर PM नरेंद्र मोदी के भाषण को एक साथ आठ भाषाओं में लाइव टेलिकास्ट किया जा सकेगा. इससे PM मोदी इन भाषाओं के जरिए अधिक से अधिक लोगों से एक ही समय में जुड़ पाएंगे.
BJP ने बनाए अलग अलग अकाउंट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए PM मोदी के संबोधन को आठ भाषाओं में टेलिकास्ट करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अलग अलग अकाउंट बना लिए हैं. ये एकाउंट बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगू , पंजाबी, उड़िया, मराठी और मलयालम भाषाओं के लिए बनाए गए हैं.
पीएम के भाषण में AI इस्तेमाल की बात नई नहीं
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेशन की बात नई नहीं है. इसके पहले पिछले साल दिसंबर महीने की 18 तारीख को काशी में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का एआई के जरिए तमिल अनुवाद किया गया था.
यहां पीएम मोदी हिंदी में भाषण दे रहे थे और उसी समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उसका तमिल में लाइव अनुवाद किया जा रहा था. इस नए प्रयोग पर पीएम मोदी ने कहा था कि यह एक नया आगाज है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
तब नमो घाट पर मौजूद तमिलनाडु के लोगों ने पीएम मोदी के भाषण को हेडफोन पर सुना. पीएम ने कहा कि एआई के जरिये वह पहली बार देश की जनता के साथ-साथ तमिलनाडु से आए 1400 लोगों से जुड़ रहे हैं. उसी समय इस बात के संकेत मिल गए थे कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल खूब होने वाला है. अब बीजेपी की आईटी सेल ने इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है.