Manmohan Singh Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 सितंबर) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह को बर्थडे की शुभकामनाएं दी थी. 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'' मनमोहन सिंह मंगलवार को 91 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 1932 में  पंजाब के गाह गांव में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है. 





दस साल तक रहे पीएम
मनमोहन सिंह दस साल (2004 से 2014) तक देश के प्रधानमंत्री रहे. सिंह को 1990 के दशक में आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले के तौर पर जाना जाता है. 






मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वह राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का एक दुर्लभ उदाहरण हैं. एक सच्चे राजनेता प्रधानमंत्री, जिनके कार्य उनके शब्दों से अधिक बोलते हैं, हम राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करता हूं.''


राहुल गांधी क्या बोले?
कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्र निर्माण और जनता के आर्थिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मेरे लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेगी. उनके जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं.''


ये भी पढ़ें- Manmohan Singh Birthday: शरद पवार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं, शेयर की ये खास तस्वीर