PM Modi Talks To French President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron ) से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि हमने अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति पर बातचीत की. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि हम यूएनएससी सहित फ्रांस के साथ अपनी सामरिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं.


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और इस क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की समीक्षा की. नेताओं ने भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की भावना से नियमित परामर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.”


वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. सत्ता में बैठे अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के साथ अपने संबंधों को खत्म करना चाहिए, मानवीय संगठनों को अफगान महिलाओं, पुरुषों के मौलिक अधिकारों को संचालित करने और उनका सम्मान करने की अनुमति देनी चाहिए.”






इसके साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “राष्ट्रपति ने COVAX को वैक्सीन की डिलीवरी फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया. वे आगामी कार्यक्रमों, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन पर जी20 और सीओपी26 से पहले समन्वय के लिए नियमित चर्चा करेंगे और महामारी के खिलाफ अपनी संयुक्त कार्रवाई जारी रखेंगे.”


Maharashtra Politics: आमने-सामने CM और राज्यपाल, जवाबी चिट्ठी में उद्धव बोले- PM से करें 4 दिन का संसद सत्र बुलाने की मांग


Uma Bharti Controversy: ब्यूरोक्रेसी पर चप्पल उठाने वाले बयान पर उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिख जताया खेद, बोले- आप भी करें सुधार