इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
India-Israel Relations: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (8 फरवरी) को पीएम मोदी से फोन पर की बात. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Benjamin Netanyahu Talk Too PM Modi: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार (8 फरवरी) को पीएम मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात हुई है. नेतन्याहू ने कहा, ''हम उच्च तकनीक पर ध्यान देने के साथ ही सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत- इजराइल संबंध को मजबूत करने को तरीके को लेकर बात हुई. इस दौरान हम दोनों ने रक्षा और सुरक्षा को लेकर चल रही साझेदारी पर चर्चा की.
Spoke with PM @netanyahu and discussed ways to strengthen the multifaceted India-Israel friendship, deepen our focus on innovation partnership, and our ongoing cooperation in defence and security.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2023
'भारत आने का न्यौता दिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के फिर से इजराइल के पीएम बनने पर जनवरी 2023 में भी बात की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताय़ा था कि अपने दोस्त नेतन्याहू से बातचीत करना खुशी की बात है. साथ ही इस दौरान नेतन्याहू को भारत आने का भी न्यौता दिया गया था.
पहले क्या बात हुई?
पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच जनवरी में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने भारत और इजराइल के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने को लेकर दोनों ने सहमति व्यक्त की. बता दें कि नेतन्याहू (73) ने पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.