Queen Elizabeth-II Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) से फोन पर बात की और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत के लोगों की ओर से, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर लिज ट्रस को बधाई भी दी. उन्होंने व्यापार सचिव और विदेश सचिव के रूप में लिज ट्रस की पिछली भूमिकाओं में भारत-यूके द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की भी सराहना की. दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर बात की. दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, एफटीए वार्ता, रक्षा व सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
बाल्मोरल कैसल में हुआ था महारानी का निधन
गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था. महारानी एलिजाबेथ-II ने 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी. 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान ब्रिटेन में राष्ट्रीय शोक जारी रहेगा. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स तृतीय को आज ब्रिटेन का नया राजा घोषित किया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
महारानी के निधन पर गुरुवार को भी पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था और उनके प्रेरक नेतृत्व की सराहना की थी. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर 2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान महारानी (Queen Elizabeth-II) के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, "मैं उनकी गर्मजोशी और दया को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान, उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं हमेशा उन यादों को संजो कर रखूंगा."
ये भी पढ़ें-