Owaisi On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल में दिए बयान के बाद से विपक्ष में खलबली मची हुई है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, समान नागरिक संहिता (UCC) की वकालत की थी. इसके साथ ही उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का भी जिक्र किया था और कहा था कि उनके ही धर्म के एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है. पीएम मोदी के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.


असदुद्दीन ओवैसी ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, पीएम मोदी ने कहा कि मुसलमानों का एक वर्ग पसमांदा मुसलमानों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है. लेकिन सच्चाई ये है कि सभी मुस्लिम गरीब हैं और ऊंची जाति के मुसलमान तो ओबीसी हिंदुओं से भी गरीब हैं. इसके साथ ही ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वे पूरे देश के पीएम हैं, फिर उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण का बजट 40 फीसदी क्यों कम कर दिया?


ओवैसी ने आगे पूछा, क्यों उनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलित मुस्लिम के आरक्षण का विरोध किया? क्यों बीजेपी ने पिछड़े मुस्लिमों के आरक्षण का विरोध किया. क्यों वे इस सामाजिक अन्याय का दोष भी यूसीसी पर डालेंगे?


ओवैसी ने कांग्रेस को भी घेरा


ओवैसी ने कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से भी सवाल किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस और दूसरी सामाजिक न्याय वाली पार्टियां हमें बताएं- हमें हमारा उचित हिस्सा मिलेगा, या हम इस बात पर ही खुश रहें कि आपके नेता ने इफ्तार में सिर पर टोपी पहनी थी.


पसमांदा मुसलमानों पर क्या बोले थे पीएम मोदी ?


पीएम मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मुसलमानों में पसमांदा की चर्चा की थी. पीएम ने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा का जीना मुहाल कर रखा है. वे तबाह हो गए, उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. उनके ही धर्म के एक वर्ग ने उनका इतना शोषण किया, लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती. पसमांदा को आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता, उन्हें नीचा और अछूत समझा जाता है. पीएम ने कहा, भेदभाव के चलते पसमांदा की कई पीढ़ियों ने नुकसान झेला है लेकिन बीजेपी सबका विकास की भावना से काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


'संविधान नहीं, कुरान पढ़ते हैं ओवैसी', AIMIM चीफ ने यूसीसी के खिलाफ खोला मोर्चा तो बोली बीजेपी