हम सब की जिंदगी में हमारा बर्थडे सबसे खास होता है. इस दिन को हर शख्स बेहद खास तरीके से मनाना चाहता है, जन्मदिन के दिन आपके रिश्तेदार, दोस्त आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर आपके जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री विश करें तो कैसा लगेगा. दरअसल इस मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी एक प्रशंसक के अनुरोध पर उसे जन्मदिन की बधाई दी है.


जानकारी के मुताबिक ये यूजर पेशे से डॉक्टर है, इसका नाम डेक्सट्रो है. डेक्सट्रो ने मजाक में एक ट्विटर यूजर को टैग किया था, जिसका हैंडल पीएम मोदी फॉलो करते हैं, जिसमें उसनें प्रधानमंत्री से उसको बर्थडे विश करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने डेक्सट्रो का टैग देखा और ना केवल उसे विश किया, बल्कि मुस्कुराता हुआ इमोजी बना कर लिखा 'हैप्पी बर्थडे...या जैसा कि आप बता रही हैं, डेक्सट्रो दिवस…' साथ ही पीएम मोदी ने उसका पूरा साल अच्छा जाने की कामना की है.


पीएम के विश करने पर ट्विटर हैरान


प्रधानमंत्री मोदी के संदेश ने सब ट्विटर यूजर्स को हैरान और उत्साहित किया है. वहीं डेक्सट्रो ने बताया कि वो खुद को सबसे ज्यादा जीवित और भाग्यशाली इंसान के रूप में देख रही है.



डेक्सट्रो ने दो यूजर को किया टैग


जानकारी के मुताबिक डेक्सट्रो ने उन दो लोगों को भी टैग किया है, जिनके ट्वीट की वजह से पीएम मोदी ने उसे विश किया था. इसलिए डेक्सट्रो ने उन दो लोगों को उसका बर्थडे खास बनाने के लिए धन्यवाद कहा है.



इसे भी पढ़ेंः


Modi New Cabinet: 15 अगस्त तक मंत्रियों को दिल्ली ना छोड़ने और जश्न नहीं मनाने को कहा गया- सूत्र


Twitter ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा- 8 हफ्तों के भीतर नियुक्त करेंगे शिकायत अधिकारी