नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है. इसके अलावा दमन और दीव के साथ दादर और नगर हवेली के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल से भी चर्चा की है. इन राज्यों के प्रमुखों से बात करके प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें तूफान से निपटने के लिए सभी तरह के सार्वजनिक सपोर्ट और केंद्र सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया है.


NDRF की तैनाती की गई
चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. तूफ़ान के ख़तरे से निपटने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाक़ों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. NDRF के अलावा नौसेना और कोस्ट गार्ड के जवान भी तैयार हैं. चार जून तक एहतियातन मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. आम लोगों को भी तटीय इलाक़ों से दूर रहने को कहा गया है.





कोस्ट गार्ड के जहाज भी लगे
दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीआरएफ की 40 टीमों को लगाया गया है और अन्य टीमों को भी वहां विमानों के जरिए पहुंचाया जा रहा है. सेना की बचाव और राहत टीमों के साथ साथ नेवी के जहाज और एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट को तैनात रहने के लिए कहा गया है. समुद्र में मछुआरों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के जहाज लगे हुए हैं.


कैबिनेट सचिव ने की एनसीएमसी के साथ बैठक
इसके अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी (एनसीएमसी) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान राजीव गाबा ने राज्यों और केंद्र सरकार की एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया जो तूफान निसर्ग से निपटने के लिए की गई हैं.


अहमदाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. कल चक्रवाती तूफ़ान समुद्री तट से टकराएगा. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर 3 जून को निसर्ग तूफान के टकराने की पूरी सम्भावना है. इसके मद्देनज़र एनडीआरएफ की 40 टीमों की दोनों राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तैनाती की गई है.


ये भी पढ़ें


तूफान 'निसर्ग' कल महाराष्ट्र-गुजरात के तट से टकराएगा, नौसेना और कोस्ट गार्ड के साथ NDRF भी तैनात हुई