PM Modi Visit Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं. रूस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपने टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय को सेलिब्रेट किया होगा. वर्ल्ड कप को जीतने की असली स्टोरी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और आज का युवा भारत आखिरी बॉल और आखिरी पल तक हार नहीं मानता है. विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते हैं.


दरअसल, टीम इंडिया की इस कामयाबी का जिक्र करते ही हॉल में बैठे भारतीय समुदाय के लोग एकदम जोश से भर गए. पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा भारत आखिरी बॉल तक हार नहीं मानता है. हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था.


भारतीय टीम की कामयाबी पर है गर्व- PM मोदी


पीएम मोदी जब रूस में भारतीय टीम की कामयाबी का जिक्र कर रहे थे, उस दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय में जो उत्साह और जोश नजर आ रहा था, उससे साफ पता चल रहा था कि भले ही वो देश से दूर रह रहे हों, मगर उन्हें भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने की इस कामयाबी पर गर्व है.


जीतने की भावना सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं


पीएम मोदी ने लोगों को देखकर कहा कि युवा भारत आखिरी पल और आखिरी बॉल तक हार नहीं मानता. उन्होंने आगे कहा कि जीत उन्हीं के चरण चूमती है जो हार मानने को तैयार नहीं है. यह भावना सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. अब यही भावना दूसरे खेलों में भी दिख रही है. इस बार पेरिस ओलिंपिक में भी भारत की तरफ से शानदार टीम भेजी जा रही है.


10 सालों में देश ने विकास की पकड़ी रफ्तार


पीएम मोदी ने कहा कि रूस हमारा सबसे भरोसमंद दोस्त है. भारत और रूस का रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास की नींव पट टिका हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया काफी हैरान है. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत वो देश है, जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम है.


 2014 में देश में थे कुछ 100 स्टार्टअप- PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि साल 2014 में देश में बस कुछ 100 स्टार्टअप थे, आज इनकी संख्या लाखों में है. आज भारत वो देश है, जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है. यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है.


ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail:तिहाड़ में बंद मनीष सिसोदिया का इंतेजार जल्द होगा खत्म? सिंघवी की दलील पर CJI चंद्रचूड़ के जवाब ने बढ़ा दी उम्मीद