एक्सप्लोरर
Advertisement
अमेरिकाः 'सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर आतंकवाद तक, जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
वर्जिनिया/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के वर्जिनिया में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए सीमापार आतंकवाद, सर्जिकल स्ट्राइक, भ्रष्टाचार जैसे मु्द्दों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने यहां अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों को अपने घर यानी देश के विकास के लिए अपने अनुभवों को बांटने की अपील की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कुछ खास कहा ये हम आपको बता रहे हैं.
- भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पीछे नही हटेगा. सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'किसी देश ने भारत की इस कार्रवाई का विरोध नहीं किया क्योंकि हर किसी को पता है कि भारत ने जो किया वो सही था.
- . जो पहले आतंकवाद की परेशानी समझने को तैयार नही थे वो अब इसे समझ गए हैं. भारत ने साफ संदेश दे दिया है कि संयम को कमजोरी नहीं समझा जाए.'
- देश में सुधार विकास के लिए अप्रवासी अमेरिकन भारतीयों अपने अनुभव को देश में लाएं. जिससे देश को आगे बढ़ाया जा सके.
- पिछली सरकार भष्ट्राचार के मुद्दे पर हटाई गई. भारत पिछले तीन सालों में भष्ट्राचार मुक्त देश के तौर पर उभरा है.
- उज्मा का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के कामों और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय को मानवता की सबसे बड़ी सेना बताया.
- हमने गवर्नेंस को मॉडिफाई कर दिया है जिसके कारण पारदर्शिता सरकारी कामों में साफ नजर आ रही है और तकनीक का इसमें बड़ा योगदान है.
- पिछले तीन सालों में सरकार ने विदेशों में रह रहे 80,000 भारतीयों की मदद की है.
- देश से दूस रहने वाले हर भारतीय को ये यकीन है कि भारतीय दूतावास उनकी मदद के लिए हमेशा हाजिर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion