राजस्थान: पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- कांग्रेस के पास कुछ गिनाने को नहीं इसलिए मेरी जाति पूछती हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता मेरी मां को गाली देते हैं, कोई मेरी जाति को लेकर पूछता है. मुझे आश्चर्य होता है कि ये बोलने वाला कोई भी हो लेकिन बुलवाने वाला तो 'नामदार' ही होता है.
अलवर: राजस्थान चुनाव प्रचार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंका. अलवर में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां तो गिनाई ही साथ ही विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता मेरी मां को गाली देते हैं, कोई मेरी जाति को लेकर पूछता है. मुझे आश्चर्य होता है कि ये बोलने वाला कोई भी हो लेकिन बुलवाने वाला तो 'नामदार' ही होता है.
प्रधानमंत्री ने राममंदिर को लेकर भी कांग्रस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, ''जब आयोध्या केस चल रहा था, कांग्रेस नेता राज्यसभा सदस्य कहते हैं कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव है. देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार की राजनीति में घसीटना उचित है क्या?
प्रधानमंत्री ने कहा, ''अब ये नया खेल खेल रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के बड़े बड़े वकीलों को टिकट देकर राज्यसभा में बिठाते हैं. उन्हें पता है कि राज्यसभा में हामारा बहुमत नहीं है. ते अब ये वकील जो कोर्ट जो कोर्ट में तर्क नहीं दे सकते राज्यसभा में खेल खेलते हैं.''
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस जजों को डराने का आरोप भी लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं एक गंभीर आरोप लगाना चाहता हूं. अगर सुप्रीम कोर्ट का कोई जज उनके अनुसार तालिका में न्यायपत्र नहीं लाता है तो राज्यसभा में यही वकील सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों के खिलाफ महाभियोग लाने का काम करती है. मै जजों को कहना चाहता हूं उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है. हमारी न्यायपालिका में हमारे न्यायमूर्तियों में हमारा पूरा विश्वास है.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने अंदरूनी मुद्दों की वजह से मेरी जाति को निशाना बनाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ''जब आपके पास अपना विकास बताने के लिए कुछ ना हो, जब पार्टी में अदंरूनी कलह मची हो तब चुनाव का मुद्दा बन जाता है, मोदी की जाति कौन सी है? मोदी कहीं भी पैदा हुआ सो हुआ क्या इससे राजस्थान का भला होगा.?''' प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस का मूल स्वभाव प्रकट होती है तो उनकी बातं में जाति वाद झलकता है.
राजस्थान में चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, ''जो कल तक भारत पर बम दागने की धमकी देते थे, आज हमारी रणनीति ने कटोरा पकड़ा दिया है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके पीछे मोदी की जाति नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ हिंदुस्तान की जीत है.