प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देव दीपावली के मौके पर सोमवार की शाम कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन दान का खास महत्व है. उन्होंने कहा कि सुबह से लोग स्नान और दान में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि रात में सारनाथ में लेजर शो का भी साक्षा बनूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के चलते कितनी चीजें बदल गई लेकिन इसका काशी की ऊर्जा, भक्ति और शक्ति पर कोई असर नहीं पड़ा.
पीएम ने कहा की वाराणसी से जो माता अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हो गई थी वह एक बार फिर वापस आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी देवी देवताओं की यह प्रचीन मूर्तियां आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी है. उन्होंने विपक्ष को कोसते हुए कहा कि अगर यह प्रयास पहले किया गया होता तो काफी मूर्तियां पहले ही मिल गई होती.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए विरासत का मतलब होता है धरोहर जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है अपना परिवार. उन्होंने कहा हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, हमारे मूल्य! लेकिन, कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीर. इसलिए उनका ध्यान परिवार को बचाने जबकि हमारा ध्यान देश की विरासत को बचाने में लगा रहा.
उन्होंने कहा, काशी के लिए जब विकास के काम शुरू हुये थे, विरोध करने वालों ने सिर्फ विरोध के लिए विरोध तब भी किया था. जब काशी ने तय किया था कि बाबा के दरबार तक विश्वनाथ कॉरिडॉर बनेगा, विरोध करने वालों ने तब इसे लेकर भी काफी कुछ कहा था. लेकिन आज बाबा की कृपा से काशी का गौरव पुनर्जीवित हो रहा है। सदियों पहले, बाबा के दरबार का माँ गंगा तक जो सीधा संबंध था, वो फिर से स्थापित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: PM मोदी ने 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक, वैक्सीन को लेकर भी होगी बात- सूत्र
पीएम मोदी का बनारस में विपक्ष पर निशाना, कहा- MSP के नाम पर किया गया किसानों से छल