नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में नौकरी, बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस उठा रहे हैं. आरोप है कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मोदी ने वादा नहीं निभाया. आज नमो ऐप से बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने रोजगार के सवाल पर कांग्रेस को जवाब दिया है.


प्रधानमंत्री ने कांग्रेस वपर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही तो क्यों बेरोजगारी बनी रही? कांग्रेस ने विरासत में बेरोजगारी क्यों दी? नपो एप पर एक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया, ''विपक्ष हमेशा हमला करता है कि रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं बनाए जा रहे हैं. इस पर हमारी क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए?''


प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी के पास बताने के लिए अपने कार्यकाल की भी कोई अच्छी बात बची नहीं है. इसते साल उन्होंने शासन चलाया, 60 में क्या अच्छा हुआ वही बता देते. लेकिन कैसे बताते कुछ है ही नहीं बताने के लिए तो क्या बोलेंगे. ऐसे में उनका आसान रास्ता होता है बीजेपी पर आरोप लगाओ, झूठ फैलाओ''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''अगर वो बेरोजगारी की बात करते हैं तो इतनी बेरोजगारी चार साल में पैदा हुई है. क्या कांग्रेस ने विरासत में बेरोजगारी नहीं दी थी?'' पीएम मोदी ने कहा कि जब कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की सरकार मिलकर एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां देने का दावा कर रही हैं तो ऐसा कैसे हो सकता कि हमारी सरकार में रोजगार ही नहीं.


प्रधानमंत्री ने कहा, ''जहां तक विपक्ष के आरोपों की बात है तो हमारे पास राज्य सरकारों का भी डाटा है. उदाहरण के लिए कर्नाटका सरकार का दावा है कि उन्होंने पचास हजार से ज्यादा नौकरियां पैदा कीं. पश्चिम बंगाल सरकार का दावा है कि उन्होंने 60,000 से अधिक रोजगार पैदा किया. अब ये समझने वाली है कि राज्य में अच्छे अवसर बन रहे हैं तो क्या देश में नहीं बन रहे हैं. ये कैसे हो सकता कि राज्य सरकार को अवसर बना रही लेकिन केंद्र सरकार नहीं बना रही.''