No confidence Motion: मोहब्बत की दुकान, फेल प्रोजेक्ट, गांधी और देश का नाम चुराया... पीएम मोदी का सोनिया-राहुल गांधी पर वार
PM Modi Speech: अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान को लूट की दुकान बताया और कहा इसमें केवल नफरत बिकती है.
PM Modi Targets Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बरसों से फेल प्रोडेक्ट को बार बार लांच कर रही है. हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है.यह प्रोडेक्ट इस बार भी फेल हो गया है. इतना ही नहीं प्रोडक्ट फेल होने पर कांग्रेस की जनता से औऱ बढ़ जाती है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं. ये मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं. इनकी दुकान लूट की दुकान है. भ्रष्टाचार की दुकान है. यह लूट का बाजार है. इसमें नफरत, घोटाले, परिवारवाद, और तृष्टिकरण है. इस दुकान ने इमरजेंसी बेती है, बंटवारा, सिखों पर अत्यचार और इतिहास बेचा है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई वो खेतों को देख कर हैरान तो होंगे. जिन्होंने गाड़ी का शीशा उतार कर केवल लोगों की गरीबी देखी है उन्हें सब कुछ हैरान कर देता है."
'ख्वाब में मोदी नजर आता है'
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "कल सदन में दिल से बात करने की बात की गई, उनके (राहुल) के दिमाग की बात, तो हर कोई जानता है, लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया. उनका मोदी प्रेम इतना है कि उन्हें ख्वाब में मोदी नजर आते हैं."
कांग्रेस का अपना कुछ नहीं
पीएम ने कहा, "अगर में पसीना भी पोछता हूं, तो कहते हैं देखो मोदी को पसीना आ गया. कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, चुनाव चिह्न से लेकर विचारों तक सब कुछ किसी और से लिया गया है, लेकिन कांग्रेस इन्हें अपना होने का दावा करती है."
'कमियों को छुपाने के लिए चोरी'
कांग्रेस ने अपनी अपनी कमियों को छुपाने के लिए चुनाव चिन्ह और विचारों को भी चुरा लिया. कांग्रेस पार्टी बनाने वाले एक विदेशी थे. 1920 भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक नया ध्वज मिला, तो कांग्रेस ने उसे भी चुरा लिया.