'BJP की सफलता दर 56 फीसदी और कांग्रेस की...', बीजेपी संसदीय दल की बैठक में क्या कुछ बोले पीएम मोदी?
BJP Parliamentary Party Meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों पर प्रतिक्रिया देते अपनी पार्टी और कांग्रेस की जीत से संबंधित आंकड़े भी बताए.
PM Modi On BJP Victory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को पार्टी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार चलाने के लिए लोगों की सबसे पसंदीदा बन गई है. उन्होंने कुछ आंकड़े भी बताए. उन्होंने कहा कि सत्ता बरकार रखने का बीजेपी का रिकॉर्ड कांग्रेस और अन्य पार्टियों से बेहतर है.
सूत्रों ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत के लिए किसी नेता को नहीं, बल्कि टीम भावना को श्रेय दिया. पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में जीत के अलावा, पार्टी की ताकत तेलंगाना और मिजोरम में भी बढ़ी है.
पीएम मोदी ने साझा किए ये आंकड़े
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी के हवाले से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रिपोर्टरों से कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में सरकार में रहते हुए 40 बार विधानसभा चुनावों का सामना किया और उनमें से केवल सात में जीत दर्ज कर सकी, जिसमें उसकी 18 प्रतिशत की निराशाजनक सफलता दर शामिल है. वहीं, बीजेपी के लिए संबंधित आंकड़े 39 चुनाव में 22 जीत के हैं, जिसमें सफलता दर 56 फीसदी है.
'क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन किया'
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन बीजेपी से नहीं, क्योंकि सत्ता में रहते हुए उन्होंने 36 में से 18 बार जीत हासिल, जिसमें उनकी सफलता दर 50 फीसदी तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार चलाने के लिए बीजेपी सबसे पसंदीदा पार्टी है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य में दो बार सत्ता में रहने वाली पार्टी को विधानसभा चुनाव का सामना करना पड़ता है तो कांग्रेस की सफलता दर बीजेपी की 59 फीसदी की तुलना में केवल 14 फीसदी है.
राज्य स्तर पर बीजेपी की कोई ताकत नहीं, कहना गलत- पीएम मोदी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''चुनाव नतीजे बेहतरीन रहे और मिजोरम में भी हमारी ताकत दोगुनी हो गई. तेलंगाना में हमारी ताकत कई गुना बढ़ गई है... अफवाह फैलाई जा रही है कि बीजेपी केंद्र में अच्छी है लेकिन राज्य स्तर पर उसकी कोई ताकत नहीं है, यह गलत है.''
'हमने गुजरात सात बार जीता, एमपी में लगातार जीत रहे'
बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''एक और विश्लेषण देखते हैं, वे (कांग्रेस) लगातार दो बार सरकार में रहे और फिर चुनाव में जाने का मौका आया, कांग्रेस को यह मौका 7 बार मिला और केवल एक बार वे तीसरे कार्यकाल में प्रवेश कर पाए. वहीं, बीजेपी लगातार दो बार सरकार में रही और फिर बीजेपी को 17 बार चुनाव में जाने का मौका मिला और 10 बार वह जीती. हमने गुजरात जैसा राज्य 7 बार जीता है. हम एमपी में भी लगातार जीत रहे हैं.''
पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि वे जनता के साथ बातचीत में उनकी पसंदीदा भाषा का इस्तेमाल करें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें 'मोदी जी की गारंटी' की जगह 'मोदी की गारंटी' का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- PM Modi On Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के CM बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, 'मेरा सहयोग हमेशा रहेगा’