नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के युवाओं के बीच होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. विश्वविद्यालय का नामकरण तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम. जी. रामचंद्रन के नाम पर रखा गया है.


इसके साथ कुल 686 संबद्ध संस्थान हैं, जिनमें चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फॉर्मेसी, नर्सिंग, आयुष, फिजियोथेरेपी,  व्यावसायिक चिकित्सा और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के विषयों को समाहित किया गया है. ये संस्थान, जिसमें 41 मेडिकल कॉलेज, 19 डेंटल कॉलेज, 48 आयुष कॉलेज, 199 नर्सिंग कॉलेज, 81 फ़ार्मेसी कॉलेज और बाकी विशेष पोस्ट-डॉक्टरल मेडिकल और संबद्ध स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं, तमिलनाडु के कोने-कोने तक फैले हैं.


खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन आज से


खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सत्र का आयोजन आज से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी आज सुबह 11.50 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन भाषण देंगे. इन खेलों में देश के करीब 1200 एथलीट हिस्सा लेंगे. विभिन्न राज्यों से आने वाले एथलीट अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे.


इन खेलों में प्रमुख रुप से स्नो शू रेस, आईस स्केटिंग, आईस हॉकी, स्कीइंग, नॉरडिक स्काई, स्नोबोर्डिग, स्काई माउंटनेरिंग और आईएस स्टॉक आदि शामिल हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना और जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटनेरिग के एथलीट भी विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स संघ के सहयोग से कर रहा है.


यह भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Prices Today: लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े दाम, जानिए दिल्ली समेत बड़े शहरों में कीमतें


सिर्फ 100 रुपये के लॉटरी टिकट पर रातों रात करोड़पति बनी पंजाब की एक हाउस वाइफ