(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM मोदी आज एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95वीं वार्षिक मीटिंग को करेंगे संबोधित
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95वीं वार्षिक मीटिंग और उप कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा बाबा साहेब से संबंधित चार पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा.
कोरोनां संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी 14 अप्रैल, बुधवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95वीं वार्षिक मीटिंग और उप कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएमओ ने भी बयान जारी कर कहा है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब से संबंधित चार पुस्तकों का विमोचन करेंगे. गौरतलब है कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिट, अहमदाबाद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
पीएम मोदी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित इन चार पुस्तकों का विमोचन करेंगे, जो किशोर मकवाना द्वारा लिखित हैं:
डॉ. अंबेडकर जीवन दर्शन
डॉ. अम्बेडकर व्याक्ति दर्शन
डॉ. अंबेडकर राष्ट्र दर्शन
डॉ. अम्बेडकर श्याम दर्शन
14 और 15 अप्रैल को AIU की है 95वीं वार्षिक बैठक
बता दें कि देश में उच्च शिक्षा की सर्वोच्च संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) 14 और 15 अप्रैल को अपनी 95 वीं वार्षिक बैठक आयोजित कर रही है. यह AIU के लिए अपने पिछले साल की उपलब्धियों को दर्शाने का एक अवसर है. इस दौरान एआईयू अपने वित्तीय विवरण और आगामी वर्ष के लिए गतिविधियों की योजना संबंधित जानकारी भी देगी.
AIU के 96 वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया जाएगा
पीएमओ द्वारा ये भी कहा गया है कि यह बैठक 1925 में डॉ. सरवपल्ली राधाकृष्णन और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे आढ़तियों के संरक्षण में स्थापित एआईयू के 96 वें स्थापना दिवस का जश्न मनाएगी. बैठक के दौरान "राष्ट्रीय शैक्षिक नीति -20 को लागू करने से लेकर उच्च शिक्षा के लिए कार्यान्वयन" विषय पर कुलपतियों की एक राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है.
ये है बैठक का उद्देश्य
पीएमओ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक का उद्देश्य हाल ही में शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के लिए अपने प्राथमिक हितधारकों, छात्रों के हित में प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ रणनीति तैयार करना है.
ये भी पढ़ें
CIL Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में 86 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI