(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurpurab Celebrations: आज गुरुपर्व समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सीएम रहते हुए कराया था गुरुद्वारे की मरम्मत का काम
Gurpurab Celebrations: साल 2001 के भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को क्षति पहुंची थी. नरेन्द्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने गुरुद्वारे की मरम्मत का काम कराया था.
Gurpurab Celebrations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) जी के गुरुपुरब समारोह (Gurpurab Celebrations) को गुजरात (Gujarat) के कच्छ में स्थित गुरुद्वारा लखपत साहिब (Gurudwara Lakhpat Sahib) में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित करेंगे. हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख (Sikh) संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपुरब मानती है. पढ़ें पूरी खबर.
सीएम रहते हुए कराया था गुरुद्वारे की मरम्मत का काम
गुरु नानक देव जी अपनी यात्रा के दौरान लखपत में ठहरे थे. गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी कुछ वस्तुयें रखी हुई हैं, जैसे खड़ाऊं और पालकी सहित पांडुलिपियां और गुरुमुखी लिपि. साल 2001 के भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को क्षति पहुंची थी. नरेन्द्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने गुरुद्वारे की मरम्मत का काम अविलम्ब शुरू करना सुनिश्चित किया था.
Ludhiana Court Blast: बर्खास्त हवलदार था लुधियाना कोर्ट धमाके में मारा गया शख्स, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल
सिख पंथ के प्रति प्रधानमंत्री की गहरी आस्था
इस पहल से सिख पंथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी आस्था का पता चलता है. उनकी आस्था हाल के अन्य अवसरों पर भी नजर आई, जैसे गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पुरब, गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350वां प्रकाश पुरब और गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पुरब.
Pakistan News: निकाय चुनावों में मिली हार से बौखलाए इमरान खान ने अब लिया यह फैसला, पढ़ें पूरी खबर