वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे ‘लीडरशिप समिट’ को बृहस्पतिवार को संबोधित करेंगे. यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने बताया, "हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए समय निकाला. यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व को दर्शाता है."


उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदे की साझेदारी है जो पारस्परिक रूप से भू-राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, कूटनीतिक और वैज्ञानिक साझेदारी पर निर्भर है. आक्रामक और मुखर चीन दोनों देशों को सहयोग और अंतरराष्ट्रीय कानून को सुनिश्चित करने के लिए और मौके देता है.


अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने एक सप्ताह चलने वाले सम्मेलन के पहले दिन संबोधित किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को चर्चा में भागीदारी की थी.


य़ह भी पढ़ें-
Covid-19 महामारी के बीच सोसाइटी को ज्यादा तेजी से खोलना विनाशकारी होगा- WHO
यहां मिलते हैं शादियां तुड़वाने वाले एजेंट्स, फीस जान कर हैरान रह जाएंगे आप